Nanded Hospital Death: महाराष्ट्र सरकार आज कैबिनेट की करेगी बैठक …

महाराष्ट्र में नादेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई 12 नवजात शुशुओं समेत 24 लोगों की मौत के बाद राज्य की सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार गंभीर हो गई है. नादेड़ अस्पताल में हुई मौतों को लेकर महाराष्ट्र सरकार आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करेगी. अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट इस बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी. यही नहीं कैबिनेट बैठक में इस घटना को लेकर जांच समिति बनाने पर भी फैसला कर सकती है.

वहीं नांदेड़ सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एसआर वाकोडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नांदेड़ शहर के सरकारी डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 घंटों में 12 शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर की रात 12 बजे से एक अक्टूबर की सुबह 12 बजे तक 24 मौतें हुई हैं, जिनमें 12 नवजात शिशु शामिल हैं. अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग में 142 बच्चे भर्ती हैं, जिनमें से 42 नवजात शिशुओं की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि दवाओं या डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है. उन्हें (मृतकों को) हर संभव इलाज दिया गया, लेकिन प्रत्येक मरीज दिए गए इलाज पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देता है

Check Also

राष्ट्रपति मुर्मू पहुंची जयपुर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

जयपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार सुबह जयपुर पहुंची। राज्यपाल हरीभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल …