विदेश से लौटे सीएम धामी की सुरक्षा में हुई चूक

देहरादून। ब्रिटेन दौरे से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून पहुंचने पर आयोजित स्वागत समारोह में अव्यवस्था का बोलबाला रहा। कार्यक्रम में उमड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को पुलिस और प्रशासन नियंत्रित नहीं कर पाया, इस कारण अफरा तफरी मच गई। यही नहीं, कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान भीड़ उनके इतने करीब आ गई कि सुरक्षा प्रोटोकॉल भंग हो गया। साथ ही दुर्घटना का भी खतरा पैदा हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी सरिता डोबाल को जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई को कहा है। सीएम धामी की सुरक्षा में चूक शनिवार को रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मंत्री-विधायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे थे। मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर जैसे ही मैदान में उतरा तो भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे को तोड़कर भीड़ मुख्यमंत्री के करीब पहुंच गई। चल रहा था हेलीकॉप्टर का पंखा इस दौरान हेलीकॉप्टर बंद नहीं हुआ था और उसका पंखा तेजी से चल रहा था। इसके अलावा पंखे की हवा से मैदान में चारों ओर धूल भी उड़ रही थी। जैसे-तैसे स्थिति पर काबू पाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़कर मुख्यमंत्री के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया। लापरवाही करने वालों पर गिरेजी गाज कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसपी सिटी सरिता डोबाल से घटनाक्रम की पूरी जानकारी हासिल की। साथ ही प्रकरण की जांच कर लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Check Also

सेवा नियोजित” मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, निर्वाचन आयोग ने दिए अहम निर्देश

देहरादून । उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इस बीच राज्य …