नई दिल्ली: सनी देओल की फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है। शाह रुख खान की मूवी जवान रिलीज होने के बाद भी इसकी कमाई में खास असर देखने को नहीं मिला। पहले दिन से ‘गदर 2′ अच्छा कलेक्शन तो कर ही रही थी, अब इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
गदर 2’ ने शाह रुख की मूवी को छोड़ा पीछे
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 ने कम दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। हालांकि, जवान की रिलीज के बाद उसकी कमाई सुस्त पड़ गई थी, लेकिन हार न मानते हुए सनी देओल की फिल्म ने किंग खान की मूवी को मार दे दी है।
गदर 2′ ने रच डाला इतिहास
फिल्म पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 524.53 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, सनी देओल की फिल्म ने 524.75 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म ने आंकड़ा सात हफ्तों के बाद पार किया है। इसके साथ ही गदर 2 भारत में हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
गदर 2′ का कलेक्शन
पहला हफ्ता-284.63 करोड़
दूसरा हफ्ता-134.47 करोड़
तीसरा हफ्ता-63.35 करोड़
चौथा हफ्ता-27.55 करोड़
पांचवां हफ्ता-7.28 करोड़
छठे हफ्ते में फिल्म 4.72 करोड़ हासिल कर पाई थी। इसके बाद फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। हालांकि, धीमी रफ्तार से ही सही, गदर 2 का जलवा अब भी कायम है।
The Blat Hindi News & Information Website