ओबीसी कोटे से मराठा समाज को आरक्षण देने के विरोध में जारी थी भूख हड़ताल

मुंबई । उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को चंद्रपुर जिले में ओबीसी समाज के कार्यकर्ता रवींद्र टोंगे को नींबू-पानी पिलाकर 19 दिन पुरानी भूख हड़ताल को खत्म करवाया। रवींद्र टोंगे ने कहा कि वे उप मुख्यमंत्री फडणवीस के आश्वासन से संतुष्ट हैं और अपना भूख हड़ताल खत्म कर रहे हैं। इस मौके पर चंद्रपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित थे।

रवींद्र टोंगे ओबीसी कोटे से मराठा समाज को आरक्षण न दिए जाने के मुद्दे पर 11 सितंबर से बेमियादी भूख हड़ताल कर रहे थे। फडणवीस ने कहा कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने ओबीसी समुदाय को आश्वासन दिया था कि ओबीसी कोटे से मराठा समाज को कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि आरक्षण के लिए दोनों समुदायों के बीच कोई दरार पैदा न हो। सरकार ने ओबीसी समुदाय की अन्य मांगें भी मान ली हैं। सरकार ने ओबीसी के लिए 10 लाख मकान उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी की विभिन्न योजनाओं के लिए फंड की कमी नहीं होने देगी।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …