रांची । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे। राज्यपाल वहां पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) के टोंटा क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के घायल इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में एक जवान राजेश कुमार बलिदान और एक जवान भूपेंद्र घायल हो गये थे।
The Blat Hindi News & Information Website