सेवा और समर्पण की पार्टी है भाजपा: जिलाध्यक्ष
सांसद समेत जनप्रतिनिधियों ने अनुसूचित जाति संपर्क अभियान के दूसरे दिन किया संवाद
भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के तहत अनुसूचित जाति सम्पर्क अभियान के दूसरे दिन जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने ग्राम तराव, सांसद आरके सिंह पटेल ने रैपुरवा माफी, डाफाई का पुरवा, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने सुरसेन, औदहा, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने नगर क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी वार्ड, ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा ने कबरा पुरवा, रामनगर ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा ने बांधी मे स्थानीय लोगों से संपर्क किया।
जिलाध्यक्ष ने जन सम्पर्क के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा और समर्पण की पार्टी है। जिसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नही बल्कि राष्ट्र को परम वैभव तक पहुचाने का है। इसके लिये जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता गांवों की दलित बस्तियों मे सम्पर्क कर केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की दलितो के हित में चलायी जा रही लोक कल्याण योजनाओं को बताने का काम कर रहे हैद्य सांसद ने कहा कि एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग का सरोकार हो रहा है। आज हर वर्ग के लोगो का विश्वास भाजपा और पीएम के प्रति बढा है। सभी वर्गो के सहयोग से 2024 मे फिर से सरकार बनेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि जहा पूर्ववर्ती सरकारो मे जाति विशेष के लोगो को ही योजनाओं का लाभ मिलता था वहीं अब बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाने का काम पार्टी कर रही है। डीसीबी चेयरमैन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम करना है। जन सम्पर्क के दौरान श्रवण पटेल, प्रदीप सिंह, रवि गुप्ता, रामकरण वर्मा, वासुदेव वर्मा, पवन बद्री, रमाकांत पांडेय, मनोज उपाध्याय, श्रवण त्रिपाठी, शिवाकान्त पांडेय, शक्ति सिंह, बृजलाल सविता, राकेश त्रिपाठी, मेवालाल वर्मा, शकुन्तला देवी आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website