असम पुलिस में कोई पद रिक्त नहीं रहेगा : मुख्यमंत्री

असम । मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अगले महीने असम पुलिस की नौकरी के लिए 05 हजार वैकेंसी निकाली जाएगी। इसके बाद असम पुलिस में कोई पद खाली नहीं रहेगा। ये बातें मुख्यमंत्री ने गुरुवार को देरगांव स्थित असम पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 18 सौ नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ट्रेनिंग लेकर निकले 1800 नए पुलिसकर्मियों के शामिल हो जाने से असम पुलिस को और अधिक बल मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना के अधीन ट्रेनिंग ले रहे असम के कमांडो फोर्स का प्रशिक्षण समाप्त होने वाला है। इसके बाद राज्य में तीन नये कमांडो बटालियन स्थापित हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने आज प्रशिक्षण समाप्त करने वाले पुलिसकर्मियों से कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों तथा उनके माता-पिताओं को शुभकामनाएं दी है।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …