लंदन में 4800 करोड़ रू के निवेश एमओयू पर दस्तखत

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इंग्लैंड दौरे के दूसरे दिन राज्य सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4800 करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (एमओयू) पर लंदन में बुधवार को दस्तखत किए।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंगलवार को भी रोपवे क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी पोमा समूह के साथ दो हजार करोड़ रुपये के निवेश का समझौता हुआ था।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इंवैसटर्स समिट) में उद्यमियों को आमंत्रित करने के लिए लंदन और बर्मिंघम के प्रवास पर है।

राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने रोड शो में हिस्सा लेने के अलावा लंदन के कई प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ बैठक की। इस दौरान धामी की उपस्थिति में अलग-अलग कंपनियों के साथ 4800 करोड़ रुपये के निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

औद्योगिक समूह ‘कयान जेट’ के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 3800 करोड़ रुपये एवं ‘उषा ब्रेको’ के साथ 1000 करोड़ रुपये के निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए गये। उत्तराखंड में स्कींग रिजॉर्ट विकसित करने के लिए कयान जेट के साथ 2100 करोड़ रुपये एवं केबल कार परियोजना के लिए 1700 करोड़ के निवेश एमओयू पर दस्तखत किए गए।

इसके साथ ही रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ हरिद्वार और अन्य जिलों में रोपवे विकसित करने पर सहमति बनी। लंदन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यटन, सूचना प्रोद्यौगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न 80 औद्योगिक घरानों ने भाग किया।

इस दौरान, धामी तथा उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में संसद भवन का दौरा भी किया और ब्रिटेन की संसद के सदस्यों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में टूर एंड ट्रेवलिंग क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘वेलनेस’ पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन की भी अनेक संभावनाएं हैं।

ऋषिकेश को योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बताते हुए धामी ने कहा कि यूरोपीय देशों के पर्यटक हर साल बड़ी तादाद में योग अध्यात्म के लिए उत्तराखंड का रुख करते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार ऋषिकेश एवं अन्य स्थानों पर विश्वस्तरीय कन्वेशन सेंटर की स्थापना के लिए निवेशकों से बातचीत कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर में होने वाले निवेशक सम्मेलन में ढ़ाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

Check Also

मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध, दिल्ली बैंड के पास फंसे 400 यात्री, एसडीआरएफ ने बचाया

देहरादून । पिथौरागढ़ जनपद के घाट क्षेत्र में मलबा आने से अवरुद्ध मार्ग पर फंसे …