राजपुर पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा
कानपुर देहात, संवाददाता।
राजपुर थाना क्षेत्र के नैनपुर मोड़ के पास डाढापुर गांव के एक युवक का शव सूखे पेड़ में लटका मिला। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है।डाढापुर गांव निवासी चालीस वर्षीय उदय नारायण उर्फ छुन्नु सोमवार शाम को खेतों की ओर गया था। वहां उसने नैनपुर मोड़ के पास खड़े एक सूखे पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो उसका शव सूखे पेड़ में लटका मिला। इसकी जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद राजपुर थाने से एसआई रामशंकर पाल मौके पर पहुंचे तथा छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया की युवक की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने वा छानबीन के बाद अग्रिम कारवाई होगी।
The Blat Hindi News & Information Website