कानपुर,संवाददाता। चकेरी थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने एयरफोर्स कर्मी के क्रेडिट कार्ड से 87 हजार रुपये और युवक के खाते से 3.23 लाख रुपये उड़ा दिये। पीड़ितों ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है।
अहिरवां स्थित आकाश गंगा विहार निवासी सुजिथ सुब्रमन्यम एयरफोर्स कर्मी हैं। 11 सितंबर को उनकी मेल पर मैसेज आया कि उनके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 87 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। इस पर उन्होंने कार्ड को ब्लॉक करवाया और चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दूसरी तरफ जगईपुरवा निवासी सौरभ तिवारी के अनुसार उनके गूगल पे का उपयोग कर टेलीग्राम और एनीडेस्क के माध्यम से 30 मार्च से लेकर पांच अप्रैल के बीच 3.23 लाख रुपये उड़ा दिये। जबकि उनके पास किसी प्रकार का कोई फोन तक नहीं आया। जानकारी होने पर उन्होंने बैंक समेत चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इन्होंने ये बताया…
थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है।