बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया सिडकुल पुलिस ने!

 सिडकुल हरिद्वार। सिडकुल जनपद हरिद्वार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद हरिद्वार एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष सिडकुल को अलग अलग टीम बनाकर चोरी की मोटर साईकिल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष सिडकल द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु थाना स्तर पर अलग – अलग टीमें गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तगणों का हुलिया प्राप्त कर आस पास के लोगों से जानकारी एकत्र की गयी व सुरागरसी – पतारसी कर मुखबिर मामूर किये गये । दिनांक 05.03.2020 को पुलिस टीम को चोरी के अभियुक्तगण के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई , जिस पर पुलिस टीम द्वारा रोशनाबाद से आगे आन्नेकी पुल के पास से 03 अभियुक्तगण 1 – विपुल त्यागी पुत्र अभिमन्यु त्यागी निवासी ग्राम गांधी कालोनी थाना – नई मण्डी जनपद – मु 0 नगर उ 0 प्र 0 उम्र -26 वर्ष , 2 – अमित कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी – ओल्ली माजरा थाना – बुढाना जनपद – मु ० नगर उ 0 प्र 0 उम्र -24 वर्ष , व 3 – रविन्द्र पुत्र नकली सिंह निवासी – रंगाना थाना – झिझाना जनपद – शामली उ 0 प्र 0 उम्र -19 वर्ष को चोरी की एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की गयी तो की गयी तो बताया कि उनके द्वारा 01 मोटर साइकिल शिवालिक नगर पीठ बाजार से , 01 स्कूटी पेटागन मॉल के बाहर से तथा 05 अन्य मोटर साईकिलें हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी हैं , जिन्हें उनके द्वारा केविन केयर के पीछे नाले में झाडियों के अन्दर छिपा कर रखा है । अभियुक्त गणों की निशानदेही पर केविन केयर के पीछे नाले की तरफ जाने वाले रास्ते में झाड़ियों से 06 अन्य मोटर साईकिलें व 01 स्कूटी बरामद की गयी है , जिनमें से एक मोटर साईकिल थाना रानीपुर क्षेत्र से चोरी की तथा 01 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी के अभियोग से सम्बन्धित है । अन्य बरामद मोटर साइकिलों एवं अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है । टीम में थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला, उप निरीक्षक मनीष सिंह नेगी, उप निरीक्षक संदीप चौहान, उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, उप निरीक्षक निशा सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुमार, चन्द्र मोहन, प्रेम सिंह, सतीश नौटियाल, रावेन्द्र रावत शामिल रहे।

Check Also

पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता

• पटना से एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दे दी गई …