मुंबई । मुंबई में रात भर हुई भारी बारिश के कारण विहार झील में पानी भर गया और रविवार सुबह झील का पानी बाहर बहने लगा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बीएमसी के एक वक्तव्य के मुताबिक विहार झील की भंडारण क्षमता 2,76,980 लाख लीटर है। यह झील मुंबई के जलाशयों में सबसे छोटी है और जल आपूर्ति तंत्र का हिस्सा है।
बीएमसी के मुताबिक विहार झील का निर्माण 1859 में किया गया था और इसके जरिए प्रति दिन नौ करोड़ लीटर जलापूर्ति की जाती है।
The Blat Hindi News & Information Website