
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में 22 जुलाई को संसद भवन के सामने किसानों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से कहा कि वह सात मेट्रो स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखे और जरुरत पड़ने पर उन्हें बंद करे। दिल्ली मेट्रो को भेजे गए अपने पत्र में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारी नई दिल्ली पहुंचने के लिए मेट्रो का उपयोग करेंगे क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में यह सबसे सुविधाजनक परिवहन का साधन है। ये सात मेट्रो स्टेशन हैं… जनपथ, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और उद्योग भवन। किसान संघों ने कृषि कानूनों के खिलाफ 22 जुलाई को संसद भवन के पास प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पत्र में कहा गया है, ”नई दिल्ली जिले के डीसीपी ने सात मेट्रो स्टेशनों और नई दिल्ली क्षेत्र के आसपास आने वाले मेट्रो स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है और संभवत: 19.07.2021 से लेकर मानसून सत्र तक इन्हें बंद रखा जाएगा। प्रदर्शनकारियों को संसद भवन पहुंचने से रोकने और अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए इन्हें जरुरत के हिसाब से बंद किया जा सकता है।” वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ एहतियाती कदम है और जरुरत पड़ने पर ही मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जाएगा।
Check Also
Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …
The Blat Hindi News & Information Website