द ब्लाट न्यूज़ भोगनीपुर थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते दबंगो ने घर में घुसकर बुजुर्ग से मारपीट कर दी। वहीं पीड़ित ने तहरीर देते हुऐ बताया कि उनकी नाबालिक बेटियों के साथ भी दबंगो ने छेड़छाड़ की हैं।
भोगनीपुर क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर निवासी राजू पुत्र रामसुख ने तहरीर में पुलिस को बताया कि गांव के निवासी चार लोग गाली गलौज कर रहे थे जब राजू ने मना किया तो इन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया वहीं घर में घुस कर उसकी नाबालिग बेटियों के साथ छेड़खानी करने लगें।
चंद्रपाल कठेरिया ने बताया कि 3 दिन से गांव के ही निवासी लल्लन अनुपम ललुआ गोलू आए दिन उसके साथ 3 दिन से बराबर गाली गलौज व मारपीट कर रहे हैं जब थाने रिपोर्ट लिखाने जाता है तो जाने नहीं देते सोमवार को सुबह इन्हीं लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर चंदपाल को घायल कर दिया गया जिसे चंद पाल का सिर फट गया घायल चंद पाल एसपी कानपुर देहात किया पेश हुआ जिस पर उसका मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस ने बताया कि घायल को सरकारी अस्पताल पुखरायां भेजा गया है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।