सख्त: असलाहों के साथ प्रदर्शन का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई

 छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला कस्सावान के रहने वाले एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी में असलाहों का प्रदर्शन करते हुए काफी गंभीर टिप्पणी लिखी है। इसको स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक फिलहाल अपनी बहन के घर कानपुर में है। उसे बुलाया गया है।

उसके दो भाइयों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है। यह मामला नगर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि आरोपी युवक का अपने पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है। यह सब उसी की पेशबंदी के तौर पर किया जा रहा है। फिर भी पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन,

भरतपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन भरतपुर …

21:19