सुरंग में पानी भरने से 14 श्रमिक फंसे


बीजिंग । दक्षिणी चीन में तीन दिन पहले एक निर्माणाधीन सुरंग में पानी भर जाने के कारण फंसे 14 श्रमिकों के बचाव कार्य में अब गोताखोरों की मदद ली जाएगी। सीसीटीवी की एक खबर के मुताबिक, झुहाई शहर के उप महापौर झांग यिशेंग ने रविवार को बताया कि सुरंग में जलस्तर कम हुआ है। उन्होंने कहा कि रंग में फंसे लोगों की तलाश के लिए पानी के भीतर काम करने में दक्ष रोबोट, मानवरहित नौका और सोनार डिटेक्टर की मदद ली जाएगी। सुरंग से पंप के माध्यम से पानी बाहर निकालने के बाद बचाव दल सुरंग में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। वे करीब 600 मीटर तक सुरंग के भीतर दाखिल हुए। श्रमिकों के करीब 1.1 किलोमीटर अंदर फंसे होने की आशंका है।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की सफल और सार्थक यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

न्यूयॉर्क । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की सफल और सार्थक यात्रा के बाद सोमवार को …