बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाकिब

ढ़ाका। बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराऊंडर शाकिब अल हसन बांग्लादेश की ओर से एकदिवसीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकार्ड मशर्रफे मुर्तजा 269 विकेट के नाम था. शाकिब के 213 एकदिवसीय मैचों में 274 विकेट हो गई हैं. शाकिब के नाम टेस्ट में 210 जबकि टी-20 में 92 विकेट हैं. वहीं दूसरे नंबर पर खिसके मुर्ताजा के नाम 269 विकेट हो गये हैं. 207 विकेट लेकर अब्दुर रज्जात तीसरे जबकि 129 विकेट के साथ रूबल हुसैन चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर मुस्तफिजुर रहमान हैं उनके 124 विकेट हैं. शाकिब ने जिम्माब्वे के खिलाफ पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर पांच विकेट लिए और जिमबाब्वे की पारी 121 रनों पर ही समेट दी.

Check Also

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 : दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह प्रमुख कप्तानों में शामिल

नई दिल्ली । लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का 2024 संस्करण भारत और दुनिया भर के …