कोरोना महामारी के कारण मिले ब्रेक के दौरान सिंधू का खेल बेहतर हुआ : कोच

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन टीम के विदेशी कोच पार्क ताइ सैंग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मिले ब्रेक के दौरान महिला खिलाड़ी पी वी सिंधू का खेल बेहतर हुआ है. सिंधू ने इस दौरान अपने कमजोर रक्षण को भी ठीक किया है. पार्क ने कहा, ‘‘सिंधू का रक्षण उनके आक्रमण की तुलना में कमजोर है जिससे वह पिछड़ जाती हैं. इसलिए मैं ओलंपिक से पहले उनके रक्षण पर ध्यान दे रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल जब ओलंपिक स्थगित किये गये तो मुझे लगा कि यह उसके गति कौशल और नेट प्रशिक्षण पर काम करने का सही समय है. शीर्ष विरोधी खिलाड़ी जानती हैं कि सिंधू का आक्रमण मजबूत है और इसलिए वे उसके शक्तिशाली स्मैश का इंतजार करती हैं.’’ पार्क ने कहा, ‘‘इसलिए हमने उनके रक्षण पर काम करने का प्रयास किया जो कि उनकी कमजोरी है. इसके लिये कोर्ट के पिछले हिस्से में उनके खेल में कुछ बदलाव करने थे जैसे कि अधिक ड्राप शॉट या हॉफ स्मैश खेलना.’’ सिंधू को कोविड-19 के कारण मिले अवकाश से वापसी के बाद शुरुआती मुकाबलों में अधिक सफलता नहीं मिली. वह थाईलैंड में पहली दो सुपर 1000 प्रतियोगिताओं में पहले दौर और क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गयी थी. वह विश्व टूर फाइनल्स के भी नॉकआउट में नहीं पहुंच पायी थी. इसके बाद भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा. पार्क ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि जब वह थाईलैंड ओपन में हारी तो बहुत लोगों को लग रहा था कि उसकी शारीरिक क्षमता सही नहीं है पर ऐसा नहीं था. वह स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची, ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंची. फिटनेस कोई समस्या नहीं थी.’’उन्होंने कहा, ‘‘एकमात्र समस्या उनके रक्षण को लेकर थी लेकिन अब उन्होंने इस विभाग में भी काफी सुधार किया है.’’

Check Also

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 : दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह प्रमुख कप्तानों में शामिल

नई दिल्ली । लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का 2024 संस्करण भारत और दुनिया भर के …