द ब्लाट न्यूज़ पर्यावरण संरक्षण यूपी की योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इसके लिए एक तरफ जहाँ सरकार वृहद् वृक्षारोपण का सकंल्प लेकर आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए भी कई कदम उठाये जा रहे हैं। सिटी ट्रांसपोर्ट में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर अंकुश लगाने के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो के संचालन की तरफ आगे बढ़ना इसी का एक हिस्सा है जिसमे यूपी के जिन 4 शहरों को चुना गया है उसमे संगम नगरी प्रयागराज भी शामिल है।
प्रयागराज में बढ़ती आबादी के साथ शहर में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होती है। सिटी ट्रांसपोर्ट में भी इसका दबाव बढ़ा है। प्रयागराज शहर के सिटी ट्रांसपोर्ट में डीजल से चलने वाले वाहनों में डीजल ऑटो की भागेदारी सबसे अधिक 52 फीसदी है। शहरी आवागमन में इन पर बोझ अधिक होने के कारण वायु प्रदूषण करने में भी इनकी भूमिका सबसे अधिक है। प्रयागराज के सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी राजीव चतुर्वेदी बताते हैं कि सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की नीति के अंतर्गत शहर के सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक-ऑटो चलाने की योजना बनाई है। शहर में ई-रिक्शा और ई-बसों के बाद अब इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने की तैयारी परिवहन विभाग कर रहा है। दो चरणों में यह योजना लागू होगी जिसके प्रारम्भिक चरण में शहर में 350 इलेक्ट्रिक ऑटो चलाये जायेंगे।
नगरीय सार्वजनिक आवागमन में शहर के बाहरी इलाकों से शहर में दाखिल होने वाले डीजल ऑटो की संख्या सबसे अधिक है। प्रयागराज शहर के टेंपो -टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी बताते हैं कि शहर के सिटी ट्रांसपोर्ट में वर्तमान में 2100 डीजल ऑटो पंजीकृत हैं। इसमें अब ज्यादातर शहर के बाहरी इलाकों से सवारियां लेकर शहर में आते हैं। प्रशासन ने इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक ऑटो के प्रथम चरण के लिए जो रूट तय किए है उसमे इन्हें प्राथमिकता दी गई। एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी के मुताबिक़ पहले चरण के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए तय किये गए रूट में शहर के नैनी, झूंसी, फाफामऊ और मनौरी इलाके शामिल हैं। इन मार्गों पर ही डीजल ऑटो का दबाव अधिक है।