मुंबई। बॉलीवुड की फैशन कहानी को नया रूप देने के बाद, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कैमरे के पीछे जाने के लिए तैयार हैं. वे एक गहन म्यूजिकल लव स्टोरी के साथ डायरेक्शन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. 30 साल से ज्यादा समय तक फैशन जगत का टॉप नाम बने मनीष ने ड्रेस डिजाइन और स्टाइल के जरिये 800 से अधिक फिल्मों में अपना मिडास टच दिया है. मनीष की नई पारी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म के साथ शरू होगी. पार्टीशन के बैकग्राउंड पर बनने वाली इस फिल्म की कहानी भी मल्होत्रा ने ही लिखी है. उन्होंने पहले से ही अपने दिमाग में तैयार पूरी पटकथा की कल्पना कर ली है और फिल्म के लिए कास्टिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी
The Blat Hindi News & Information Website