अयोध्या: कुमारगंज में 54 करोड़ 22 लाख 58 हजार 325 रूपए का बिजली बिल बकाया

द ब्लाट न्यूज़ प्रदेश में बिजली की एकमुश्त समाधान योजना लागू होने से 542258325 करोड़ रुपए की वसूली को गति मिलेगी। बकायेदारों की संख्या में भी कमी आएगी। तमाम बिजली उपभोक्ता लंबे समय से इस योजना का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक यह योजना लागू नहीं हो सकी। उपखंड कुमारगंज अंतर्गत लगभग 32699 हजार, घरेलू, कमर्शियल व किसान बिजली उपभोक्ता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकमुश्त समाधान योजना लाने का निर्देश दिया है घ्। इससे उपभोक्ताओं में 100 फिसदी ब्याज माफी की उम्मीद जागी है।

विद्युत उपकेंद्र कुमारगजं क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं पर कुल 542258325 करोड़ों रुपया बकाया है इसमें सिर्फ घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का ही करीब 490452218 करोड़ बकाया है, इसी तरह वाणिज्य यानी दुकानदारों का कुल बकाया लगभग 8406107 करोड़ है, जबकि 1940 किसानों का कुल करीब 4 करोड़ 34 लाख  है। ऐसे में एकमुश्त समाधान योजना लागू होने से बकाया वसूली अभियान को गति जरूर मिलेगी।

उपखंड अधिकारी कुमारगंज संतोष कुमार ने कहा कि पावर कारपोरेशन की ओर से हर वर्ष एकमुश्त समाधान योजना लागू की जाती है इससे बिजली बिल बकाया करीब-करीब खत्म हो जाता है। एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत किसानों, छोटे दुकानदारों व घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का काफी फायदा मिलेगा। जैसे ऊपर से निर्देशित किया जाएगा वैसे विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान के बारे में अवगत करा दिया जाएगा।

Check Also

नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने रामलला के किये दर्शन

अयोध्या। नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन किये। बोले प्राण …