अयोध्या: महंगाई के विरोध में सपाईयों ने टमाटर लेकर किया प्रदर्शन

द ब्लाट न्यूज़ समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व मे  महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया  इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा आज फल सब्जियों के दाम इतने महंगे हो गए हैं  की आम जनमानस गरीब जनता बहुत परेशान है उन्होंने कहा आज रोजमर्रा की सब्जी टमाटर परवल एवं अन्य रोजमर्रा की सब्जियों के दाम इतने महंगे हो गए हैं  की गरीब की थाली से सब गायब हो चुके हैं।

उन्होंने कहा आज भाजपा के मंत्री और नेता कहां हैं जो गैस सिलेंडर टमाटर और प्याज के लिए महंगाई के नाम पर रोज प्रदर्शन करते थे क्या आज उनको महंगाई  नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा आज प्रदेश में महंगाई इतनी  चरम सीमा पर है कि गरीब मध्यम वर्गीय परिवार इस महंगाई को कैसे चल रहा है वही जानना है लेकिन आज भाजपा का कोई भी नेता मंत्री इस महंगाई को लेकर किसी प्रकार की बात नहीं करते। उन्होंने कहा आज प्रदेश में भ्रष्टाचार लूट अपनी चरम सीमा पर है और गरीब जनता इसमें ठगी और छली जा रही है। जनता इसका जवाब आने वाले 24 के लोकसभा चुनाव में देगी और भारतीय जनता पार्टी को सरकार से बाहर करने का काम करेगी।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा आज बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आम जनता इतनी त्रस्त है कि वह अपने को ठगा और छला महसूस कर रही है। आज प्रदेश में भाजपा की सरकार केवल खोखले वादे कर रही है और जनता को मूर्ख बना नहीं है जनता इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, रियाज अहमद टेनी,  जिला सचिव गौरव पांडे, अंसार अहमद बब्बन, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह वीरेंद्र गौतम, शाहबाज लकी, संटी तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …