द ब्लाट न्यूज़ रामनगरी अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन का इंतजार खत्म होने वाला है। 7 जुलाई को यह ट्रेन गोरखपुर से अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या के बाद यह लखनऊ के लिए रवाना होगी। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आवगमन हेतु बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। यहां अंतराष्ट्रीय मानकों से युक्त रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।
अयोध्या से जुड़ने वाले सभी मार्गो का चौड़ीकरण हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन संचालन होने से गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ की दूरी यात्री काफी कम समय में तय कर सकते है। यहां के यात्रियों के द्वारा काफी दिन से इस ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था। उन्होने कहा कि सरकार के 9 वर्षो में सर्वांगीण, सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी विकास से कोई भी क्षेत्र, भूभाग व व्यक्ति छूटने नहीं पाया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की एकात्म मानववाद के सिद्धान्तों को आत्मसात करते हुए सरकार ने अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया है। इन नौ सालों में युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिले है। किसानों की आय में बढ़त्तरी हुई है।