द ब्लाट न्यूज़ जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने सोमवार को दशाश्वमेध घाट एवं कावंड यात्रा के मार्गों का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कावंड़ यात्रा से सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने दशास्वमेध घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश, पार्किंग, मोबाइल टाॅयलेट, चेंजिंग रूम सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने एसीएम चतुर्थ को आज ही दशाश्वमेध घाट पर प्रकाश सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने घाटों पर गोताखोर, जल पुलिस एवं महिला पुलिस कर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।
The Blat Hindi News & Information Website
