द ब्लाट न्यूज़ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज मध्यप्रदेश के खरगोन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नड्डा केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में आयोजित महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत खरगोन प्रवास पर रहेंगे।
नड्डा सुबह लगभग सवा 11 बजे जिले के बरूड़ फाटा हेलीपैड पहुंचेंगे। वे लगभग पौने 12 बजे औरंगपुरा से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो में शामिल होंगे। साढ़े 12 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे वे सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित रोगियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website
