Accident : ट्रेन से कटकर युवक की हुईं मौत, मचा कोहराम

Author : S.S. Tiwari


The Blat News, Farrukhabad : कानपुर के रेलवे ट्रैक पर बुधवार की रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।उसके शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस पर रखवाया गया है । घटना को देखते हुए आसपास के लोगों को भी जानकारी दी गई है। मंगलवार की रात कानपुर के ट्रैक पर जिला जेल चौराहे के नजदीक एक धार्मिक स्थल के पास एक युवक ट्रेन से कट गया । इसकी जानकारी जब फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची युवक की हालत गंभीर थी उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ।

फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह ने बताया कि युवक की उम्र 27 वर्ष के आसपास है उसके शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है इसको लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर भी मैसेज दिया गया है पहचान होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी।

Check Also

जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर …