The Blat News ,Unnao : थाना क्षेत्र के हड़हा गांव स्थित तालाब में सोमवार दोपहर नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब कर युवक की मौत हो गई। हादसे के समय युवक तालाब पर मछली पकड़ने के लिए गया था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर पंचायत अचलगंज के हड़हा बाजार के वार्ड संख्या चार के रहने वाले पैंतीस वर्षीय कुट्टू गोडिया सोमवार दोपहर पड़ोस में स्थित तालाब में मछलियां पकड़ने गया था। इसी दौरान तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। तालाब के पास मौजूद लोगों ने उसे पानी में डूबता देखा तो आनन फानन बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है। मृतक कुट्टू 3 भाइयों में दूसरे नंबर का था। अभी शादी नहीं हुई थी । अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय वह नशे में रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website