द ब्लाट न्यूज़ भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइन में 25 जून आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौड ने कहा कि देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने निजी स्वार्थ और सत्ता प्राप्त करने के लिए आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था।
उन्होंने न्यायपालिका के विरोध में जाकर अपनी राजनीतिक मंशा को पूर्ति करने के लिए लोकतंत्र का काल इतिहास रचने का काम किया उनके इस फैसले से लोकतंत्र के रक्षकों ने इनका विरोध किया, लाठियां खाई, जेल गए प्रताड़ना सहा पर हार नहीं माना।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी श्रीप्रकाश मिश्रा, श्रीकृष्णा पांडे, रमेश बाला, कौशल किशोर सिंह, नरेंद्र देव पांडे, डॉक्टर श्रीवल्लभ, धनपत पांडे, सुशील कुमार, उदय प्रताप, श्री चंद्र मिश्रा, डॉ दीपक मिश्रा ,राकेश श्रीवास्तव को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया और उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुरारी लाल अग्रवाल, शशि वार्ष्णेय, राजेंद्र मिश्र, ज्ञानेश्वर शुक्ला, रंजीत सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी , श्याम चंद्र हेला, रमेश पासी, प्रमोद जायसवाल, छाया देवी, गीता कनौजिया, संजय श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, एवं महानगर के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता का शामिल रहे।