Author : Alok Sharma
Kanpur Dehat : गजनेर थाना क्षेत्र के गजनेर चौराहे पर अवैध ऑटो चालकों की मनमानी से आये दिन जाम लगता रहता है होती रहती हैं आये दिन दुर्घटनाएं, बताते चलें कि गजनेर थाना क्षेत्र के गजनेर रायपुर मार्ग मे गजनेर चौराहे मैं लगा भीषण जाम अवैध ऑटो चालकों की मनमानी से लगते रहते हैं भीषण जाम बताते चलें कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्य मार्गो चौराहे पर हुए अतिक्रमण व अवैध ऑटो स्टैंड को हटवाने के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक अभियान चलाकर हटाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए थे पर गणित क्षेत्र के गजनेर रायपुर मार्ग पर स्थित गजनेर मुख्य चौराहे पर अवैध ऑटो संचालकों का दबदबा कायम है और गजनेर चौराहे पर ऑटो संचालकों की बादशाह हद कायम है स्थानी पुलिस भी शायद घुटने टेक चुकी है और गजनेर किस सप्ताहिक बाजार के दिन तो दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है और चौराहे पर लगी पुलिस देख कर भी अनदेखा कर रही है।
जिसका जीता जागता नमूना आज बुधवार 1 :30 बजे लगा गजनेर चौराहे के मुख्य मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के फरमानों का हवा हवाई नजर आ रहा है और इससे साबित होता है कि शासन से बढ़कर प्रशासन है प्रशासन की मर्जी है तो शासन की बात मानेगा नहीं तो नहीं मानेगा वहीं पर दुकानदारों का कहना है कि आए दिन जाम की वजह से हम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है