Accident : तीन डंपरों की आपस में भिड़ंत से लगी आग, हादसे में एक की जिंदा जलकर मौत, पांच गंभीर रूप से झुलसा

Author : S.S.Tiwari 

घाटमपुर/कानपुर। कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां तीन डंपरों की आपस में भिड़ंत हो गई और उनमें आग लग गई। हादसे में एक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

मरने वाले की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। हादसा जहांगीराबाद गांव के पास चीनी मिल गेट के ठीक सामने हुआ। दमकल कर्मियों ने उन्नाव निवासी 30 वर्षीय मुलायम, चचेरा भाई दीपेश, मैथा निवासी 35 वर्षीय प्रदीप, उन्नाव के भैया खेड़ा निवासी 40 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र गया प्रसाद, हरसिंहपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन को बचाया है।



सभी को घाटमपुर सीएचसी भेजा गया। यहां से सभी को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद से कानपुर – सागर हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस मौके पर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगवाने में जुटी है।

इन्होंने ये बताया

एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया की वाहनों को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया जा रहा है। शिनाख्त की कोशिश जारी है।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …