प्रयागराज: लालू मित्तल बने इंडिया ताइक्वांडो के प्रयागराज मंडल की अध्यक्ष

द ब्लाट न्यूज़ अनेक सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष लालू मित्तल को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो प्रयागराज मंडल का अध्यक्ष नामित किया गया।  उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी डॉ रजत आदित्य दिक्षित ने आधिकारिक पत्र जारी करते हुए यह सूचना दी।

 

 

लालू मित्तल से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया की इंडिया ताइक्वांडो, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन भारत का एक बहुत बड़ा संगठन है। जिसे देश के युवा प्रतिभाओं को ओलंपिक और एशियाड में प्रशिक्षित करके देश के लिए खेलकर, पदक विजेता बनने के साथ देश का गौरव बढ़ाने के लिए जाना जाता है। उनके जनरल  सेक्रेटरी द्वारा मुझे अध्यक्ष नामित किए जाने पर आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। श्री मित्तल ने कहा की अपेक्षा के अनुरूप एसोसिएशन ने मुझ पर जो जिम्मेदारी और विश्वास जताया है ,उसके अनुरूप  परिणाम देने का पूरी लगन परिश्रम के साथ प्रयास करेंगे।
लालू मित्तल के अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महामंत्री पवन श्रीवास्तव, महिला मंडल की जिला अध्यक्ष रत्ना जयसवाल, नगर अध्यक्ष स्वाती निरखी, रमन जय हिंद, अपूर्व चंद्रा महामंत्री, आलोक गुप्ता वह अनेक दवा व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित की।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …