अलीगढ़: गरीबों के सरकारी राशन पर डाला डाका, पकड़ा 300 बोरे सरकारी चावल

द ब्लाट न्यूज़ जनपद अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के गांव नगला पदम में गरीबों के निवाले पर डाका डालकर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सप्लाई इंस्पेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देर रात्रि एक घर से करीब 300 बोरे सरकारी राशन का चावल बरामद किया है बताया जा रहा है कि सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी करने के लिए राशन माफियाओं के साथ मिलकर सरकारी राशन घर में रखा हुआ था।

 

 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को राशन उपलब्ध कराने को राशन डीलरों के माध्यम से गरीब परिवारों को वितरण कराया जाता है। लेकिन गरीबों के राशन पर राशन माफिया डाका डाल रहे हैं और उनके हक पर डाका डाल कर मोटी कमाई कर रहे हैं। वही बताया जा रहा है कि कस्बा चंडौस इलाके में राशन डीलरों से कुछ व्यापारी कम कीमत पर गरीबों के राशन को खरीद कर ट्रकों में भरकर अन्य राज्य के लिए भेजकर गोरख धंधा रहे थे। गुरुवार को किसी अंजान व्यक्ति की सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने नगला पदम गांव में गेट खुलवाने को लेकर हुई खींचतान के बाद जब पुलिस टीम के साथ घर में दाखिल हुए तो सरकारी राशन के चावल को पकड़ लिया।

आपको बता दें कि तहसील गभाना क्षेत्र के चंडौस कस्बे से एक मोपेड सवार युवक सरकारी राशन के चावल के बोरे लेकर नगला पदम की तरफ आता ओर जाता रहता था। सरकारी राशन ले जाने वाले इस मोपेड सवार पर लोगों की नजरें काफी समय से थी। इस दौरान किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मोपेड पर रखकर सरकारी राशन ले जाने वाले उस व्यक्ति की सूचना सप्लाई इंस्पेक्टर राकेश त्यागी को दे दी।बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम जब वह मोपेड सवार दुबारा सरकारी राशन के बोरे लेकर गांव नगला पदम की तरफ जा रहा था। तभी सप्लाई इंस्पेक्टर को मिली सटीक सूचना के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर मोपेड सवार के पीछे-पीछे नगला पदम गांव पहुंच गया।

इस दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर को मोपेड सवार के पीछे-पछे रामपाल सिंह के घर के सामने पहुंचते ही सप्लाई स्पेक्टर राकेश त्यागी की गाड़ी को देख मकान स्वामी लोहे का गेट बंद कर मौके से भागने लगा। मकान स्वामी को गेट बंद कर भागते हुए देख सप्लाई इंस्पेक्टर ने गेट खुलवाने को लेकर खींचतान हो गई। गेट खुलवाने को लेकर हुई इस खींचतान में सप्लाई इंस्पेक्टर के पैर में चोट लग गई। जिस से सप्लाई स्पेक्टर घायल हो गया। जिसके बाद खींचतान में घायल हुए सप्लाई इंस्पेक्टर ने इस मामले की सूचना इलाका पुलिस एवं उच्चअधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और बंद गेट का दरवाजा खोल कर जब सप्लाई स्पेक्टर पुलिस टीम के साथ अंदर पहुंचे। तो घर के अंदर करीब 300 बोरे सरकारी राशन के चावल से भरे हुए रखे थे।

खाद्य इंस्ट्रक्टर राकेश त्यागी पुलिस टीम के साथ बंद दरवाजा खोलकर घर में दाखिल होने के बाद मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए घर में पकड़े गए 300 बोरे सरकारी राशन के चावल की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पकड़ा गया राशन का चावल किस व्यापारी ने किस डीलर से खरीदा है,इसकी जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति काफी लंबे समय से राशन की काला बजारी के काम से जुड़ा था।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …