प्रयागराज: दबंगों के हमले में घायल पत्रकार की इलाज के दौरान स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मौत

द ब्लाट न्यूज़ कौशांबी ज़िले में जमीनी विवाद को लेकर एक न्यूज चैनल के पत्रकार की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी गयी। मृतक पत्रकार अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा लेने के लिए गया था, तभी विपक्षियों ने हमला कर दिया। हमले में घायल पत्रकार की एक सप्ताह बाद स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी सऊद अंसारी प्रयागराज ज़िले में एक न्यूज चैनल में सवांददाता थे। उन्होंने गांव के ही रुस्तम से पौने दो बीघा खेती योग्य जमीन का बैनामा कराया था। शनिवार को उसी खेत को जोतवाने के लिए वह अपने भाइयों और भतीजों के साथ ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचा। मामले की जानकारी रुस्तम के बेटे मुस्तफा को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गया और खेत जोतने का विरोध करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडा चलने लगे। मारपीट में दोनों तरफ से कई लोगों को चोटें आई। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
सूचना मिलने के बाद सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण, इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण कुमार सिंह और चौकी प्रभारी मखदूमपुर संजय सिंह परिहार के साथ मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सऊद अंसारी की हालत नाजुक बनी हुई थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को अस्पताल में सऊद अंसारी की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …