द ब्लाट न्यूज़ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्ध निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में प्रयागराज मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आभ्यासिक लोगो के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने के लिए कहा है। मंत्री ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आबकारी विभाग से सम्बंधित आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करते रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर संयुक्त आबकारी आयुक्त गिरीश चन्द्र मिश्रा, संयुक्त आबकारी आयुक्त ईआईबी जैनेन्द्र उपाध्याय, उप आबकारी आयुक्त प्रभाग ए0के0 सिंह सहित समस्त जनपदों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।