द ब्लाट न्यूज़ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले आए हैं और इसी अवधि में दो मरीज की मौत हो गयी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 10,680 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,28,000 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की 144 संख्या घटकर 2,687 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,886 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 341 बढ़कर 4,44,57,720 पर पहुंच गया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान पुड्डुचेरी में सक्रिय मामलों की संख्या में सात की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, कर्नाटक, चार, राजस्थान तीन, मध्य प्रदेश दो, चंडीगढ़, गुजरात और नागालैंड में क्रमश: एक-एक मामला बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में महाराष्ट्र और उत्तराखंड में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website
