डायल 112 के पुलिस कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग,दंगा नियंत्रण व दुर्घटना के शिकार लोगों को फर्स्ट ऐड देने के बताएं गए  तरीका

कानपुर, संवाददाता। शुक्रवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में 112 के नोडल अधिकारी मृगांक शेखर पाठक के मार्गदर्शन में परेड पर उपस्थित अट्ठारह टू व्हीलर व 19 फोर व्हीलर के अधिकारी व कर्मचारियों को क्राइम सीन का डेमो दिया गया। प्रशिक्षण में साक्ष्य संकलन क्राइम सीन की सुरक्षा और दंगा नियंत्रण उपकरण को धारण करना व प्रयोग करने के तरीके बताए गए।

 

घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार करने का तरीका और अतिशीघ्र निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाना आदि की प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। साथ ही खून का बहना रोकना, कृत्रिम श्वास देना, यदि हाथ पैर की हड्डी टूटी हो तो पटरी के सहारे बांधकर सीधा रखना, स्ट्रेचर पर ले जाते समय हेड को ऊपर रखना और यदि घायल व्यक्ति मूर्छित हो रहा हो तो चेस्ट को हाथ के उंगलियों के सहारे चेस्ट को प्रेस करना बताया गया। इस अवसर पर एसीपी लाइन आईपीएस शिवा सिंह, जिला प्रशिक्षण इकाई प्रभारी एसआई मो0 असलम, कांस्टेबल मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

Check Also

बिहार के हाजीपुर जेल में एक विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी

बिहार के हाजीपुर मंडल कारा में शनिवार को एक विचाराधीन कैदी फांसी पर लटका मिला। …