द ब्लाट न्यूज़ इंदौर के स्टार्टअप को भारतीय प्रौद्योगिकी (आईआईटी) इंदौर भी गति देने के लिए मैदान में उतरने जा रहा है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के इंक्यूबेशन सेंटर का संचालन आईआईटी करेगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अब देश के उच्च संस्थान के मार्गदर्शन मेंशहर के इंक्यूबेशन सेंटर को गति मिलेगी।
आईआईटी इंदौर पहले से अपना खुद का इंक्यूबशन सेंटर संचालित कर रहा है और इसमें 20 से ज्यादा स्टार्टअप कार्य कर रहे हैं। संस्थान से अनुभव लेने के बाद करोड़ों रुपये की फंडिंग भी स्टार्टअप को मिल चुकी है।
हालांकि, आईआईटी इंदौर के इंक्यूबेशन सेंटर में जितनी संख्या में शहर के स्टार्टअप संचालक जगह पाना चाहते थे, उतने पहुंच नहीं पाते थे, इसलिए अब शहर में एक और इंक्यूबेशन सेंटर खुलने और इसमें आईआईटी के सहयोग से जबरदस्त ऊंचाईयां युवाओं को मिलेंगी।