THE BLAT NEWS:
फिरोजाबाद ;जनपद में साइबर ठगों ने ओटीपी पूछकर एक युवक के खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए.पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी पुलिस के सोशल मीडिया सेल को दी गयी.पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित की धनराशि को उसी के खाते में वापस कराया गया है.पैसा वापस न मिलने पर जहां पीड़ित ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि वह किसी के झांसे में न आएं. अपना ओटीपी कदापि शेयर न करें
पीड़ित शिकायतकर्ता का नाम नितेश कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी हुमायूंपुर थाना दक्षिण है.नितेश के मुताबिक एक दिन पूर्व यानी एक जून को नितेश के फोन पर एक कॉल आयी.साइबर ठग ने पीड़ित को किसी प्रोजेक्ट का झांसा दिया और मैसेज भेजकर ओटीपी पूछ लिया.नितेश ने जैसे ही कॉलर को ओटीपी शेयर किया,कुछ देर बाद ही नितेश के खाते से 19 हजार रुपये कट गए.पैसे कटने का मैसेज आते ही नितेश के पैरों तले जमीन खिसक गयी.पीड़ित ने तत्काल थाना दक्षिण पुलिस को मामले की जानकारी दी.मामला साइबर सेल के सिपुर्द किया गया.एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि साइबर सेल की टीम द्वारा तत्काल नोडल अधिकारी से संपर्क किया गया और पीड़ित की पूरी धनराशि को नितेश के खाते में वापस कराया.रकम खाते में वापस आने पर पीड़ित ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.इस संबंध में एसएसपी ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए किसी ठग के झांसे में न आएं.किसी को भी ओटीपी हरगिज शेयर न करें.किसी भी तरह की ठगी होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दें
The Blat Hindi News & Information Website