टेनिस खिलाड़ी डि मिनाउर कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर

तोक्यो । आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं।

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने मीडिया को बताया कि मिनाउर इस घटना से बहुत दुखी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी एलेक्स के लिये दुखी हैं। ओलंपिक में आस्ट्रेलिया के लिये खेलना बचपन से उसका सपना था।’’

विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मिनाउर को एकल और युगल दोनों वर्ग में खेलना था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स की टीम में जगह रहेगी या नहीं।

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में कहा, ‘‘एलेक्स ने तोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले।’’

मिनाउर को स्पेन से तोक्यो जाना था। चेस्टरमैन ने कहा कि विम्बलडन के दौरान उनका टेस्ट नेगेटिव आया था और उसके बाद से कोई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके संपर्क में नहीं है। आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …