द ब्लाट न्यूज़ रिश्वतखोरी के आरोप में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, गोण्डा डा० उर्मिला देवी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उनके ऊपर श्याम नारायण सिंह फार्मासिस्ट राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, बेलसर गोण्डा संबद्ध जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय, गोण्डा के माध्यम से रिश्वत लिए जाने एवं एक स्टोर लाइसेंस निर्गत करने हेतु रिश्वत की मांग किये जाने की प्राप्त शिकायत एवं इस संबंध में उपलब्ध आडियो रिकार्डिंग आदि शिकायतों के आरोप लगे हैं।
उपलब्ध करायी गयी आख्या के दृष्टिगत उक्त आरोपों में प्रथम दृष्टया दोषी पायी गयी हैं। उनके ऊपर अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए उन पर आरोपों की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस सम्बंध में प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में डॉ0 उर्मिला देवी होम्योपैथिक निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगी।
The Blat Hindi News & Information Website
