द ब्लाट न्यूज़ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की,व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष सस्पेंड किए गए। साथ ही,राकेश चौधरी और पारस भी सस्पेंड किए गए। आर सी और आर सी पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार।
यूपी भवन बन गया था भ्रष्टाचार का अड्डा। ,सीएम ने मामले का संज्ञान लेकर सस्पेंड किया। वही ,राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी दी गई। राजीव को द्वारिका सेक्टर 13 में स्थित यूपी भवन की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया। दिनेश कारूष लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
The Blat Hindi News & Information Website
