THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आइईआरटी) ने सत्र 2023-24 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) में प्रवेश लेकर छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को संवार सकते हैं। डेढ वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। छात्र वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.आईईआरटी इंट्रेंस डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा शुल्क 1350 रुपए ऑनलाइन आवेदन करते समय ही जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने पर लगने वाला बैंक सेवा कर अतिरिक्त रूप से अभ्यर्थी को ही भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 03 जून है। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई को होगा। 

इस संबंध में विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस नीरज शुक्ला ने बताया कि पीजीडीसीए डेढ वर्ष का प्रोफेशनल कोर्स है। जो कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस में ज्ञान प्रदान करता है। कोर्स के दौरान, छात्र ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम और वेब प्रोग्रामिंग जैसे विषयों का अध्ययन करेंगे। कोर्स पूरा होने के बाद, छात्र सॉफ्टवेयर उद्योग में विभिन्न प्रकार की नौकरियां मिलती हैं। आईईआरटी से पीजीडीसीए करने वाले छात्रों को सौ प्रतिशत प्लेसमेंट मिलता है। एपको इंफ्रास्ट्रक्चर लखनऊ, सीआईडी ट्रेक न्यू दिल्ली, वैकमेट लिमिटेड मथुरा, रिलायंस इंश्योरेंस मुंबई, टीसीएस आदि कंपनी छात्रों का चयन कर प्लेसमेंट कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website