शहर पहुंचे डीजीपी, करेंगे कार्यक्रमों का निरीक्षण

कानपुर, संवाददाता। कानपुर के चकेरी स्थित नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने शुक्रवार को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में 45 मिनट तक रहेंगे। वही मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉ आर के विश्वकर्मा गुरुवार को शहर पहुंचे। शहर के पुलिस अधिकारियों ने सर्किट हाउस में उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।



पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीजीपी डॉक्टर आरके विश्वकर्मा सुबह 9:30 बजे सर्किट हाउस पहुंच गए। उनके साथ ही स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद थे। सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, आईजी प्रशांत कुमार व आईपीएस शिवा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। डीजीपी बनने के बाद आरके विश्वकर्मा पहली बार शहर आए हैं। वही डीजीपी सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

Check Also

अवध विवि के प्रशिक्षु टूरिस्ट गाइड अयोध्या के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरो से हुए परिचित

Ayodhya, Rishabh Tiwari : डाॅ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा …