THE BLAT NEWS:
पठानकोट;नगर के सुप्रसिद्ध समाज सेवक, विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं निर्माण दि हेल्पिंग हैंड्स के चेयरमैन चाचा वेद प्रकाश द्वारा लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए निशुल्क तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें तीर्थयात्रियों से भरी बस मां ज्वाला जी व मां बगलामुखी के दर्शनों हेतु सुंदरनगर ढांगू रोड से रवाना हुई। चाचा वेद प्रकाश ने बताया कि यह यात्रा हर महीने धार्मिक स्थलों के दर्शनो हेतु जाया करेगी जिसमें श्रद्धालुओं का आना-जाना और खाने का प्रबंध निशुल्क रहेगा।
यात्री बस को विधि-विधान पूर्वक भेजने का कार्य निर्माण दि हेल्पिंग हैंड्स की टीम द्वारा संजीव महाजन की अध्यक्षता में महासचिव एवं प्रवक्ता सुनील महाजन द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन द्वारा बस के समक्ष नारियल फोड़ कर और मां का ध्वज यात्रियों को देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि चाचा वेद प्रकाश द्वारा निस्वार्थ भाव से हर महीने श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों के दर्शनों हेतु निशुल्क तीर्थ यात्रा का आयोजन करवाना एक सराहनीय धार्मिक कार्य है! नगर की विभिन्न संस्थाओं के सामाजिक कार्यों में चाचा वेद प्रकाश का योगदान सर्वोपरि रहता है, धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में उनके समर्पण और सहयोग के लिए नगर की जनता हमेशा उनका आभार व्यक्त करती है! सीनियर डिप्टी मेयर ने धार्मिक यात्रा पर जा रहे सभी श्रद्धालुओं को उनकी मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेंट की। इस अवसर पर निर्माण के प्रवक्ता एवं महासचिव सुनील महाजन मीडिया एडवाइजर संजीव घई, सलाहकार सतीश महाजन, एस एल गुप्ता, किशन चंद महाजन, राकेश महाजन, रजिंदर पराशर, राजेश शर्मा, जगदीश कोहली, जसवीर सिंह, दलजीत सिंह, मंथन महाजन, राकेश कुमार आदि गणमान्य उपस्थित थे।
Check Also
रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल
The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …