सपना चौधरी ने अपने नए गाने ‘बांगरो’ से सोशल मिडिया मचाया धमाल, देंखे….

नई दिल्ली। हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी अपने फैंस के दिलों पर राज करने के लिए एक बार नया गाना लेकर आई हैं। सपना के इस नए गाने का नाम है ‘बांगरो’ । जिसमें सपना देसी से लेकर मॉडर्न अवतार तक सब में कहर ढा रही हैं। गाने का वीडियो काफी जबरदस्त और यूनीक है। वहीं इसका कॉनसेप्ट भी हर बार से जरा हटकर है।

गानें में सपना चौधरी पहले एक काम वाली बाई की भूमिका में नजर आती हैं, लेकिन उनपर गाने के सिंगर की नजर पड़ जाती है और वो डिसाइड करता है कि वो अपने गाने में उन्हें ही लेगा। गाने को मनीषा शर्मा और आनंद पांचाल ने गाया है। इसके बोल भी आनंद पांचाल ने ही लिखे हैं । वहीं इसका म्यूजिक दिया है जी आर म्यूजिक ने। इस गाने को महज एक घंटे पहले ही 47 रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैलन पर रिलीज किया गया है। जिसने अभी से तहलका मचाना शुरू कर दिया है।

https://youtu.be/KdeOU0duIvk

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …