सवारी वाहन चालकों के दस्तावेजों का नहीं हो रहा सत्यापन, तोड़ रहे नियम

THE BLAT NEWS;

मंडीदीप। नगर में मिनी बसों और छोटे सवारी वाहनों के चालक-परिचालकों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं होने से लोगों में भय बढ़ रहा है। मालूम हो कि दो साल पहले चलती बस में मिनी बस चालक-परिचालक और उनके एक साथी ने रात में एक महिला को अपनी हवस का शिकार तक बना डाला था। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस दिशा में कोई सख्त और कारगर कदम नहीं उठाया, ऐसे में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेखौफ वाहनों को दौड़ा रहे हों, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। Image result for सवारी वाहन चालकों के दस्तावेजों का नहीं हो रहा सत्यापन, तोड़ रहे नियम

अभी दो दिन पहले मिनी बस चालकों ने लो फ्लोर बस के चालक से मारपीट करते हुए लो बस के कांच फोड़ दिए, जिसकी शिकायत मिसोद थाने में की गई। एक जानकारी के अनुसार भोपाल, मंडीदीप एवं औबेदुल्लागुंज के बीच 130 से अधिक फीडर सेवा, मेट्रो, सिटीलिंक एवं स्टार बसों का संचालन होता है। इसके साथ ही मंडीदीप से नवीन औद्योगिक क्षेत्र में करीब दस दर्जन अवैध रूप से मैजिक वाहन दौड़ रहे हैं। इसके अलावा मंडीदीप से सतलापुर के बीच चलने वाले बड़े एवं छोटे सात दर्जन सवारी ऑटो चालकों एंव कंडक्टरां का कोई रिकार्ड नहीं है।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …