इंदौर। खुड़ैल इलाके में प्रॉपर्टी कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह परिवार के लोगों ने उन्हें फंदे पर लटके देखा। वे शव को पहले निजी अस्पताल फिर एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक रवि (42) पुत्र दयाल शरण पाटीदार ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बाणगंगा इलाके में रहने वाले ब्रजमोहन (35) पुत्र दौलतसिंह निवासी कुशवाह नगर अपने परिवार की शादी में शामिल होने गुना से आगे अशोकनगर गए हुए थे।
रात में करीब दस बजे वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदौर आए थे। रात में कुछ देर टहलने के बाद तीन बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें उपचार के लिये पड़ोसी शिवम व अन्य लोग एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदारों के मुताबिक यह मूल रूप से अशोक नगर के रहने वाले हैं। पिछले कुछ सालों से वे इंदोर में रह रहे थे।