उतई सोसायटी में कृषक चौपाल का आयोजन हुआ

THE BLAT NEWS:

दुर्ग ग्रामीण।  सेवा सहकारी समिति उतई में कृषक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी थे। अध्यक्षता सहकारी समिति उतई के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने की। विशेष अतिथि जनपद सदस्य डोमन भारती, पूर्व जनपद सदस्य भीषम हिरवानी, उमरपोटी सरपंच टिकेंद्र ठाकुर थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिकेंद्र हिरवानी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाकर उन्हे लाभान्वित कर रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पशु धन वृद्धि,त्रिफसलीय उत्पादन पर जोर,जैविक खाद को बढ़ावा देना, स्व सहायता समिति के महिलाओं को रोजगार प्रदान करना,भूमि स्वास्थ्य सुधार करना,आवारा पशु के रोकथाम के लिए गोठान का निर्माण करना इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी उपस्थित किसानों को दी। अध्यक्षीय उदबोधन में दिवाकर गायकवाड़ ने सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा फसल परिवर्तन कर आर्थिक लाभ कैसे लिया जा सकता है,जैसे की सब्जी टमाटर,बैगन,फूल में गेंदा फूल,रजनीगंधा फलों में आम,अमरूद पपीता ऐसे कई प्रकार के फसल से किसान लाभ ले सकते है।इस दौरान किसानों को कृषि विस्तार अधिकारी दीपा साहू द्वारा जैविक कीटनाशक दवाई के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। जैविक कीटनाशक दवाई का छिड़काव कृषि कार्य के दौरान खेत में करने से 70 प्रतिशत किट की कमी होती है।इसलिए इसका उपयोग फायदेमंद होगा।Image result for उतई सोसायटी में कृषक चौपाल का आयोजन हुआ

कार्यक्रम में 15 किसानों को कृषि ऋण व 4 किसानों को खाद व वर्मी कम्पोस्ट प्रदान कर किसानों का सम्मान किया गया। अंत मे सभी किसानों ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन समिति प्रबंधक गिरधर सोनी ने किया। कार्यक्रम में क़ृषि विस्तार अधिकारी पुष्पा रामटेके, दीपा साहू, विभा देशलहरे, खुमान साहू जी तोमन चंद्राकर, सुभाष साव, मेधुराम मधुकर, दयाराम साहू, कमल यादव, घूरऊ चन्द्राकर, हरीश कांकडे, बल्दू टंडन, लखन लाल पद्माकर, मन्नूलाल भारती, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, दीनबंधु देवांगन, लोकनाथ यादव, नीलकंठ साहू, डोमन लाल चतुर्वेदी, खेमन लाल देवागन, बलीराम टंडन, कन्हैया लाल चन्द्राकर, जीनत साहू, विशाल राम साहू, रमेश कुमार साहू, हरीशंकर राव, दिनेश कुमार साहू, मनोहर लाल, सीताराम यादव, कोमलाल साहू, वासुदेव वर्मा, पुनीत राम साहू, भगवान सिंह यादव, मुकेश महेश कौशिक सुमन साहू योगेश मंडले कैलाश देवांगन कुमार धनकर, अरुण वर्मा,  सत्यप्रकाश कौशिक, प्रहलाद साहू तिलक साहू खोवालाल पुरन साहू गोविंद साहू सहित आसपास के कृषक उपस्थित थे।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …