शॉटकट मार रहा था युवक, मालगाड़ी से कटकर पैर हुआ अलग

THE BLAT NEWS:

भिलाई,पुरैना रेलवे टे्रक में बीती रात एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैImage result for शॉटकट मार रहा था युवक, मालगाड़ी से कटकर पैर हुआ अलग


मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान खुर्सीपार बिहारी मोहल्ला निवास रामदास के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पीडि़त युवक चखना दुकान में काम करता है। कल रात वह अपना काम निपटा कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान पुरैना रेलवे टे्रक में एक मालगाड़ी खड़ी थी। शॉटकट के चक्कर में वह मालगाड़ी के नीचे से निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी चलने लगी, आनन-फानन में वह बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान उसका एक पैर पहिए के नीचे आ गया और कटकर अलग हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसकी मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …