सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट में लड़कियों ने और हाई स्कूल में लड़को ने फहराया परचम

THE BLAT NEWS:

मीरजापुर। हलिया क्षेत्र के पवारी कला में स्थित अंबिका देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे सीबीएसई बोर्ड में 12 वीं एवं दसवीं की परिक्षा 2023 में विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। जिसमें गार्गी सिंह ने 92.2% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ अपने गांव का नाम भी गर्व से ऊंचा किया। वही  सेजल सिंह ने 86.8% पाकर द्वितीय व पार्थिक अग्रहरि ने 86.4% पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।  वही हाई स्कूल में शिवेश  मिश्रा ने 93.4% पाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता का सर गर्व से ऊंचा किया ।
Image result for सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट में लड़कियों ने और हाई स्कूल में लड़को ने फहराया परचम
वही अनूप कुमार मौर्या ने 90.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय व अनामिका सिंह एवं यश अजय राजपूत ने 86.6% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम  गर्व से ऊंचा किया। विद्यालय प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह, सचिव अंजली सिंह एवं प्रधानाचार्य सुधाकर पांडेय ने सभी छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …